बस्ती : सुभाष यदुवंशी को भाजपा प्रदेश महामंत्री बनाएं जाने पर मिठाई बांट कर मनाई खुशियां
दैनिक बुद्ध का संदेश
बस्ती। विधान परिषद सदस्य निवर्तमान प्रदेश मंत्री सुभाष यदुवंशी को प्रदेश महामंत्री बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल बस्ती सर्किट हाउस पर मिठाई बांटकर भारतीय जनता पार्टी एवं भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर प्रशन्नता व्यक्त किया भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमित गुप्ता एवं जिला मंत्री प्रदीप चौधरी ने कहा कि पार्टी के इस निर्णय से जिले ने नौजवानों में नए ऊर्जा का संचार हुआ है एमएलसी प्रतिनिधि संदीप यदुवंशी एवं सूरज सोमवंशी ने कहा कि प्रदेश में संगठन को और मजबूती मिली है और हम सभी शीर्षनेतृत्व के निर्णय का स्वागत करते हैं जिसमे मुख्य रूप पिछड़ा मोर्चा का मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अखिलेश चौधरी विक्की, राजन कन्नौजिया, आशुतोष यदुवंशी,आदित्य प्रताप बाघी,विकास शर्मा,तरंग भट्ट,हर्ष श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।