उत्तर प्रदेशदेशबलरामपुरब्रेकिंग न्यूज़राज्य
बलरामपुर : बारिश के चलते 07 नवंबर व 08 नवंबर को माध्यमिक विद्यालय बंद रहेंगे-जिलाधिकारी डा. महेंद्र कुमार
दैनिक बुद्ध का संदेश
तुलसीपुर/बलरामपुर। जिला अधिकारी बलरामपुर डॉक्टर महेंद्र कुमार ने लगातार बरसात की स्थिति को देखते हुए/07/08 नवंबर तक बंद रहने का आदेश दिया है।
जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि पानी की स्थिति को देखते हुए सभी लोग सावधानी बरतें कच्चे घरों में जहां लगातार बारिश का असर हो रहा है वहां पर अलग शरण ले ले विद्युत खंभे के पास ना जाएं नदी नालों के किनारे ना जाएं और ना लोगों को नहाने का अवसर दें बच्चों को इन सब से दूर रखें. उन्होंने संबंधित विभागों को भी सचेत रहने का आदेश दिया है।