सिद्धार्थनगर : परिषदीय विद्यालय के बच्चों का हुआ निपुण आकलन परीक्षा
कर्सर...............सरल ऐप के माध्यम से ओएमआर शीट पर हुआ आकलन
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, व कंपोजिट विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का निपुण असिस्मेंट टेस्ट (एन ए टी) हुआ। इसको लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पांडेय के नेतृत्व में तैयारी पहले ही पूरी कर ली थी। महानिदेशक स्कूल शिक्षा के आदेशानुसार कक्षा एक से तीन तक के विद्यार्थियों की परीक्षा परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक और कक्षा चौथी से आठवीं तक के विद्यार्थियों की परीक्षा दोपहर 12.30 से 2.00 बजे तक संपन्न हुई। टेस्ट के लिए प्रश्न-पत्र और ओमएमआर शीट सीलबंद लिफाफे में प्रत्येक ब्लाक संसाधन केंद्र (बीआरसी) से स्कूलों को पहुंचा दी गई थी।
समय से व निष्पक्ष तरीके से परीक्षा संपन्न हो सके इसके लिए सुबह से ही ब्लॉकों में खंड शिक्षा अधिकारी व ए आर पी विद्यालय पर तकनीकी सहयोग करते रहे क्योंकि यह परीक्षा ओएमआर शीट पर सरल एप के माध्यम से ओएमआर शीट को स्कैन कर अपलोड करके हुई। जोगिया में खण्ड शिक्षा अधिकारी कुंवर विक्रम पांडे व ए आर पी प्रमोद त्रिपाठी तथा शशिकांत त्रिपाठी सहित अनुपम सिंह व अजय श्रीवास्तव विभिन्न स्कूलों को सहयोग करते रहे। हालाकि की विभिन्न समस्याओं को लेकर भी शिक्षक पूरे दिन जूझते नजर आए कहीं एप का सही तरीके से कम न करना नेटवर्क आदि के कारण स्कैनिंग डेटा अपलोड न हो पाना। शिक्षको के विभिन्न समस्याओं के निवारण के लिए ब्लॉक संसाधन केंद्र स्तर पर कंट्रोल रूम की भी व्यवस्था थी, जिसमें भी शिक्षक संपर्क करते रहे।