आरोप पुलिस ने राजनीतिक दबाव में 44 मिनट में जालसाजी धोखाधड़ी के 6 केस किया दर्ज
कर्सर………..जमीन बैनामा कराने और धमकी देने के मामले में दाखिल आरोप पत्र को स्थगित करते हुए क्षेत्राधिकार और विवेचन को आगामी 17 अक्टूबर को हाई कोर्ट ने किया तलब
गोंडा। यूपी के गोंडा जिले के करनैलगंज कोतवाली के गांव हीरापुर कमियार के रहने वाले केदार ने 3 अप्रैल 2023 को पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कहा कि उसकी पत्नी ने राइस मिल चलाने वाले ग्राम भितिहा पूरे टिकवार निवासी देवीशंकर से एक लाख रुपये उधार लिए थे। देवीशंकर ने 16 जुलाई 2017 को एग्रीमेंट के बहाने तहसील ले जाकर धोखाधड़ी कर उसकी जमीन का बैनामा करा लिया। जबकि वह उन्हें तीन लाख रुपये दे चुका है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्कालीन एसपी के आदेश पर केस दर्ज कर करनैलगंज कोतवाली पुलिस ने विवेचना की और पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर नौ जुलाई 2023 को आरोपी देवीशंकर के खिलाफ न्यायालय में आरोप-पत्र दाखिल किया। इस आरोप पत्र को हाईकोर्ट में चुनौती देते हुए आरोप पत्र निरस्त करने की मांग की गई। आरोपी देवी शंकर के अधिवक्ता अनुराग कुमार सिंह और गणेश मिश्र ने याचिका में कहा कि उप निबंधक ने क्रेता और विक्रेता की पहचान से संतुष्ट होकर बैनामा किया था। जबकि इस मामले में विक्रेता केदार ने विवादित बैनामा के संबंध में राजस्व न्यायालय में कोई प्रार्थना पत्र तक नहीं दिया है। आरोप है कि पुलिस ने राजनीतिक दबाव के चलते 12 अप्रैल 2023 को 44 मिनट के भीतर देवी शंकर उनके बेटे राम जी शिवाजी तथा लक्ष्मण जी के खिलाफ जालसाजी धोखाधड़ी के 6 केस दर्ज कर दिए गए। यह भी आरोप है कि सभी मुकदमों में वादी तो अलग-अलग है। लेकिन तहरीर की प्रकृति एक जैसी है। इस मामले में कोर्ट ने सुनवाई के दौरान आरोप पत्र को स्थगित करते हुए क्षेत्राधिकार और विवेचन को आगामी 17 अक्टूबर को न्यायालय में व्यक्तिगत रुप से उपस्थित होने के आदेश दिए है।