उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : विधायक ने भ्रमण कर बाढ़ से पूर्व हो रहे तैयारियों का किया निरीक्षण
दैनिक बुद्ध का संदेश
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर। विधायक शोहरतगढ़़ विनय वर्मा ने विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ में आगामी बाढ़ की विभीषिका को देखते हुए ग्राम बैदोली, बरैनिया एवं नईढ़र में भ्रमण कर बाढ़ से पूर्व हो रहे तैयारियों का गुरुवार को औचक निरीक्षण एवं अवलोकन किया। वहीं विधायक विनय वर्मा ने कहा कि उनकी कोशिश है कि अपने विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति पैदा होने पर किसी तरह की कोई क्षति-हानि ना हो।
विधायक ने कहा कि कोई भी जनता जनार्दन को विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ में आगामी बाढ़ की विभीषिका को देखते हुए किसी को कोई दिक्कत व परेशानी न हो उसके लिए मैं और हमारे क्षेत्र के अधिकारी 24 घंटे मौजूद रहेंगे। निरीक्षण के दौरान विधानसभा अध्यक्ष अपना दल (एस) रामदास मौर्या सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहें।