गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशकुशीनगरदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

कुशीनगर: गंडक नदी के कटान रोकने के लिये प्रशासन ने शुरू किया प्रयास

कर्सर...........सम्बंधित विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद, राहत व बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी

दैनिक बुद्ध का संदेश
कुशीनगर। पनियहवा स्थित नदी का जलस्तर कम होने से महदेवा गांव से लगभग 50 मीटर की दूरी पर सटकर बह रही गंडक नदी तेजी से कटान कर रही है।

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे खड्डा एसडीएम अरविंद कुमार ने बाढ़ खंड के अधिकारियों को तत्काल कटानरोधी कार्य शुरू करने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये। दूसरे दिन एसडीएम के साथ अधिशासी अभियंता ने कटानरोधी कार्यों का जायजा लिया तथा बंबू, क्रेट, बोरियों आदि में मिट्टी भरकर, झाड़ और झाड़ियों से नदी के कटान को रोका जा रहा है। खड्डा तहसील क्षेत्र के महदेवा गांव से सटकर बह रही गंडक नदी तेजी से कटान कर रही है। एसडीएम अरविंद कुमार ने बाढ़ खंड के सहायक अभियंताओ के साथ नदी का औचक निरीक्षण किया तो नदी का कटान तेजी से जारी था, उच्चाधिकारियों को सूचना देने के बाद बाढ़ खंड के सहयोग से बचाव कार्य तत्काल प्रारंभ कराया। बोरो के अंदर मिट्टी आदि भरकर नदी की धारा को मोड़ने के लिये मजदूरों के एक समूह को लगाया गया है। रात में भी जरनेटर आदि चलाकर राहत व बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। खड्डा एसडीएम अरविंद कुमार ने बताया कि लगभग डेढ़ किलोमीटर की दूरी तक मौके पर राहत व बचाव कार्य के लिये लगभग चार सौ मजदूर लगाये गये है। नदी के हर गतिविधियों पर प्रसाशन की पैनी नजर है। इस दौरान अधिशासी अभियंता महेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी शिवाजी सिंह, सहायक अभियंता मनोज कुमार और रवि कनौजिया सहित स्थानीय थाने के थानाध्यक्ष अपने पुलिसकर्मियों के जवान मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button