रायबरेली : मतगणना कार्मिकों/माइक्रो ऑब्जर्वर के प्रशिक्षण की तिथियां निर्धारित
मतगणना कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण 30 मई को व मतगणना पर्यवेक्षक, सहायक एवं माइक्रो आब्जर्वर का द्वितीय प्रशिक्षण 03 जून को
दैनिक बुद्ध का सन्देश
रायबरेली। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतगणना 04 जून 2024 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, गोरा बाजार रायबरेली में होनी है। मतगणना कार्य को सकुशल एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए मतगणना कार्य में लगाए गए समस्त मतगणना कार्मिक, मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक एवं माइक्रो ऑब्जर्वर को मतगणना सम्बन्धी प्रशिक्षण दिये जाने हेतु निर्देश दिये है कि मतगणना गतिविधियों का संचालन विधिवत समझ के साथ ही समस्त मतगणना कार्मिको/माइक्रो आब्जर्वर को बेहतर तरीके से प्रशिक्षण दिलाना जरूरी है। जिला विकास अधिकारी अरुण कुमार ने बताया है कि समस्त मतगणना कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण फिरोज गांधी महाविद्यालय रायबरेली के ऑडिटोरियम हॉल में 30 मई 2024 को दो पालियों में प्रथम पाली में प्रातः 10ः00 बजे से अपरान्ह 12ः00 बजे तक द्वितीय पाली अपरान्ह 02ः00 बजे से 04ः00 बजे तक सम्पन्न कराया जायेगा।
इसी प्रकार समस्त मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक एवं माइक्रो आब्जर्वर का द्वितीय प्रशिक्षण फिरोज गांधी महाविद्यालय रायबरेली के ऑडिटोरियम हॉल में 03 जून 2024 को दो पालियों में प्रथम पाली 11ः00 से 01ः00 बजे तक द्वितीय पाली 02ः00 बजे से 04ः00 बजे तक मतगणना कार्य को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिला विकास अधिकारी ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी से कहा कि मतगणना कार्मिकों एवं माइक्रो आब्जर्वर के आयोजित प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण स्थल पर समुचित साफ-सफाई, फॉगिंग, समुचित प्रकाश व्यवस्था, लाउडस्पीकर, डैस व्यवस्था, पीने हेतु स्वच्छ एवं शुद्ध शीतल पेयजल तथा पानी हेतु पर्याप्त संख्या में गिलास व अन्य आवश्यक प्रशिक्षण सामग्री तथा प्रशिक्षण हेतु पर्याप्त कुर्सी और मेज की व्यवस्था निर्धारित प्रशिक्षण तिथि से एक दिन पूर्व प्रशिक्षण स्थल पर कराये जाये।
मतगणना कार्मिको की उपस्थिति लेने हेतु आडिटोरियम के सामने बरामदे में 10 काउंटर, जिसमें 01 मेज व 02 कुर्सियों की व्यवस्था सुनिश्चित करायें। मतगणना कार्मिकों/माइक्रो आब्जर्वर को मतगणना सम्बन्धी कोई निर्देश अथवा निर्देश पुस्तिका उपलब्ध करायी जानी हो, तो प्रशिक्षण के दौरान उपलब्ध कराये जाने की समुचित व्यवस्था भी सुनिश्चित कराया जायें। प्रशिक्षण तिथियों में प्रशिक्षण स्थल पर ध्वनि रहित जनरेटर (ईंधन सहित) की व्यवस्था हो जिससे प्रशिक्षण सुचारू रूप से संचालित होने में कोई गतिरोध उत्पन्न न हो सके। प्रशिक्षण हेतु आवश्यक स्टेशनरी आदि पर्याप्त मात्रा में आचार्य, क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान/सहायक प्रभारी अधिकारी-प्रशिक्षण को समय से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करायें।