उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : करमा बेलसड़ सड़क खराबएलोगो बेहाल
दैनिक बुद्ध का संदेश
उसका सिद्धार्थनगर। क्षेत्र के करमा बेलसड़ सड़क काफी खराब है। ख़राब सड़क से राहगीरों को आवागमन में काफी दिक्कत होती है। ग्रामीणों का कहना है की बरसात होने पर आवागमन की समस्या और बढ़ जाती है।
यह सड़क सिद्धार्थ नगर वी महराजगंज दोनो जनपद को जोड़ती है। क्षेत्र के लोग इसी मार्ग से पेराड़ीए बांसीए मेहदावल आदि स्थानों के लिए आते जाते है। सड़क खराब रहने से ग्रामीणों को आवागमन में कठिनाई उठानी पड़ रही है। रामेश्वर शुक्लए गणेशए राजकुमारए पवन कुमार आदि ने सड़क मरम्मत की मांग की है।