गोंडा : गोंडा में जल्द बनेगा प्रेस क्लब,वरिष्ठ पत्रकार कैलाश नाथ वर्मा ने मुख्यमंत्री को दिया था पत्र
मीडिया को संबोधित के दौरान मुख्यमंत्री को दिया गया था पत्र,शासन ने लिया संज्ञान
दैनिक बुद्ध का संदेश
गोंडा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को जिले के दौरे पर थे और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी किए तथा निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किए। मुख्य मंत्री ने मीडिया को भी संबोधित किया उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला अध्यक्ष कैलाश नाथ वर्मा ने मुख्यमंत्री को एक पत्र दिया और उसमें बताया कि गोंडा में मीडिया संकुल (प्रेस क्लब) निर्माण के लिए जिला प्रशासन द्वारा भूमि का चयन कर काफी दिनों पहले प्रस्ताव शासन को भेजा दिया गया है
इसमें सूचना विभाग का कार्यालय और प्रेस क्लब शामिल है यह जमीन उपश्रम आयुक्त कार्यालय के बगल और जिला अधिकारी आवास के ठीक सामने पड़ता है यह प्रस्ताव शासन में काफी दिनों से लंबित है और बजट न मिलने के कारण प्रेस क्लब और सूचना कार्यालय का निर्माण कार्य नहीं हो सका है जिसको लेकर अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को पत्र देकर जल्द निर्माण कार्य कराने की मांग किया है जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला अध्यक्ष कैलाश नाथ वर्मा ने बताया है इसके पूर्व सांसद गोण्डा को पत्र दिया था जिसे सांसद कीर्तवर्धन सिंह ने मुख्य मंत्री को पत्र भेजकर प्रेस क्लब निर्माण के लिये बजट की मांग की थी,एक सप्ताह पूर्व जिलाधिकारी को मुख्य मंत्री को सम्बोधित पत्र दिया था जिसे जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार ने भी मुख्य मंत्री को पत्र भेजा है। मंगलवार को मेरे द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र दिया गया था। और उसके बाद बुधवार को मुख्यमंत्री के विशेष सचिव शशांक त्रिपाठी से बात हुई है, उन्होंने बताया है कि फाइल तैयार की जा रही है जल्द ही शासन से बजट उपलब्ध कराया जाएगा जिससे निर्माण कार्य हो सके। वर्मा ने यहां तक बताया है कि प्रेस क्लब बनने पर उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के पदाधिकारी व सदस्यों के साथ जिले के तमाम पत्रकारों को इसका लाभ मिलेगा और बैठने सहित मीटिंग करने में सुविधा मिलेगी।