नौतनवां: छात्रों तथा एन सी सी केडेट्स के छात्रों ने निकाली प्रभातफेरी एव तिरंगा यात्रा
दैनिक बुद्ध का संदेश
बरगदवा/नौतनवां। बताते चलें महराजगंज जनपद के सीमावर्ती क्षेत्र बरगदवा बाजार मुन्दर प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज के छात्रों तथा एन सी सी केडेट्स के छात्रों ने, आजादी के अमृत महोत्सव पर्व के उपलक्ष्य सोमवार को बरगदवा बाजार स्थित मुन्दर प्रसाद इण्टर कालेज में भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
कॉलेज के विद्यार्थियों एवम छब्ब् केडेट्स ने प्रभात-फेरी एवम तिरंगा यात्रा निकालकर देश के वीर-शहीदो को यादकर जोशीले नारों से वातावरण गुंजायमान कर दिया। देशभक्ति का जज़्बा लिये विद्यार्थियों में जबरदस्त उत्साह देखा गया।विद्यालय के प्रधानाचार्य जयप्रकाश यादव, ब्ज्व् सतीश कुमार पासवान अध्यापकगण नागेश्वर सिंह, गिरीश कुमार सिंह, अजीत यादव, के.के.शुक्ला, आरिफ अंसारी, धीरज त्रिपाठी ,एवम कर्मचारीगणों की पूर्ण निष्ठा के साथ कार्यक्रम का सफल आयोजन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर स्थानीय लोगों एवम मीडिया कर्मियों ने सहभागिता कर विद्यार्थियों का हौंसला बढ़ाया।