सिद्धार्थनगर : अयोध्या पैदल जा रहे लोगो का जोगिया चौराहे पर अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। जोगिया चौराहे पर नेपाल से पैदल यात्रा निकाल कर जा रहे थे लोगों ने जोगिया चौराहे पर भव्य स्वागत किया और अंग वस्त्र देकर किए। प्रभु श्रीराम अयोध्या पैदल जा रहे हैं नेपाल निवासी भगवान दास यादव ने बताया कि हम अपने पत्नी सुशीला यादव के साथ पैदल यात्रा निकाल गये हैं बस मन मे आया की हम सब राम लला विराजमान हो रहे हैं हम सबके 140 करोड़ जनता में खुशी की लहर उठ रही है बस ऐसे ही निकल दिए हैं हम लगता है की इस बड़ी खुशी किसी को नही हो सकती।
और हम सबको भगवान प्रभु श्री राम की आशीर्वाद मिले यही। हम सबकी कामना है। दिन मंगलवार दिनांक 16 जनवरी को निकले है और 21 जनवरी तक पहुंचेगें को अयोध्या में पहुंचना का लक्ष्य है रवि जयसवाल, शैलेन्द्र कुमार मिश्रा ओम प्रकाश प्रजापति, राहुल मिश्रा, स्वामी, सुरज मोदनवाल, मनीष मोदनवाल, घनश्याम शर्मा, जोगिया पुलिस सुरक्षा के लिए राहुल शर्मा, पंचम यादव समील रहे।