सिद्धार्थनगर : उसका के पहलवान ने गोंडा में लहराया परचम
अनंत मिश्रा/दैनिक बुद्ध का संदेश
उसका बाजार/सिद्धार्थनगर। कस्बा के कृष्णानगर वार्ड के सेखुईया टोला के निवासी हरिद्वार यादव के पुत्र राम करन यादव ने भारतीय कुश्ती संघ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय ग्रेपलिंग रेसलिंग (कुस्ती) चौंपियनशिप 2022 नंदिनी नगर गोंडा में 57 किग्रा सब जूनियर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लाकर गोल्ड मेडल हासिल किया है। रामकरन यादव की इस सफलता से समूचे जनपद के मान बढ़ा है। इससे जनपद के सभी खेल प्रेमियों, खिलाड़ियों में काफी उत्साह है। उसका कस्बा के पूर्व चेयरमैन हेमन्त कुमार सहित तमाम लोगो ने उनके घर जाकर बधाई व शुभकामनाएं दी है।
पहलवान रामकरन ने बताया कि उन्हें बचपन से ही कुश्ती का बड़ा शौक रहा। गांव के पास अखाड़े में रोज शुबह कुश्ती के दावे पेच सीखने जाते थे। हाईस्कूल की शिक्षा जनपद के शोहरतगढ़। वर्तमान में नन्दिनी नगर के इंटर कालेज में इंटर की शिक्षा ग्रहण कर रहे है। इनकी इस सफलता पर सोमनाथ मिश्र, पवन जायसवाल, गोलू, कृष्ण मोहन, पिंटू यादव, कमलेश, अखिलेश यादव, रघुबर यादव, पन्ना लाल यादव, राम चरन, राकेश यादव आदि ने खुशी व्यक्त की है।