उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : आरोग्य मेले में स्वास्थ्य परीक्षण करके लू ग्रासित दवायें ली
दैनिक बुद्ध का सन्देश
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शोहरतगढ़ के मदरहना दत्तपुर, गौरा बाजार के स्वास्थ्य केन्द्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बढनी, अकरहरा, भुताहवा व मोहनकोला स्वास्थ्य केन्द्र पर रविवार को आरोग्य मेले के आयोजन में लु ग्रासित मरीज पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने मरीजों की जांचकर उन्हें दवाई दी और उन लोगों को इस गर्मी के लू में एहतियात बरतने की सलाह भी दी।
स्वास्थ्य केन्द्र पर आयोजित आरोग्य मेले में 95 मरीजों ने अपनी जांच करवाकर जरूरी सलाह लेकर दवायीं लियें। हनीफ ने इलाज कराने के बाद कहा कि इस कड़ी धूप में लू लगने से दो दिन से उल्टी दस्त हो रही थी। इस अरोग्य मेले में पहुंचकर चिकित्सक से जांच कराकर दवायीं लिया है। इसी प्रकार अमित, शिवम, मुन्ना, सावित्री, मालती को भी उल्टी दस्त से परेशान होकर जांच करवायीं है।