गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशबहराइच
Trending

बहराइच शहर में स्थित प्राइवेट चिकित्सालयों में आग से सुरक्षा हेतु किए गए प्रबंधन की की गई जांच पड़ताल

दैनिक बुद्ध का सन्देश

बहराइच । झांसी मेडिकल कॉलेज की घटना को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी सरकारी एवं प्राइवेट हॉस्पिटल में आग से सुरक्षा हेतु किए गए प्रबंधन की जांच पड़ताल का निर्देश दिया है ताकि कहीं पर इस घटना की पुनरावृत्ति ना हो | इसी के तहत बहराइच शहर में स्थित प्राइवेट चिकित्सालयों में आग से सुरक्षा हेतु किये गये प्रबन्धों की जांच पड़ताल हेतु नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर ने मुख्य अग्निशमन अधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा गठित टीम के साथ हिन्दुस्तान चाइल्ड केयर, रेनबो हास्पिटल, महेश चिल्ड्रेन व मैटरनिटी विंग व सर्वेश शुक्ला हास्पिटल के न्यू बार्न इंसेन्टिव केयर यूनिट (एनआईसीयू विंग) की जांच की गई। मिली जानकारी अनुसार जांच के दौरान चिकित्सालयों में लगे फायर एक्सटिंग्यूशर की जांच की गई तथा मौजूद स्टाफ से यंत्र को चलवाकर भी देखा गया ; जिससे आपात स्थिति आने पर सुरक्षा उपकरणों का यथोचित उपयोग किया जा सके। चिकित्सालय में मौजूद स्टाफ द्वारा भली भांति तरीक़े से उपकरणों का संचालन किया गया। चिकित्सालयों के निरीक्षण के दौरान आपातकालीन द्वार की भी जांच की गई। निरीक्षण के दौरान पायी गई अन्य कमियों को समयबद्ध रूप से दुरूस्त कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित भी किया गया।

Related Articles

Back to top button