ब्लॉक रिसिया के कमलाजोत गांव में ब्लॉक स्तरीय कृषक गोष्ठी का किया गया आयोजन
ब्यूरो दैनिक बुद्ध का सन्देश
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच | डॉ. रेड्डीज फाउंडेशन व कोर्टेवा एग्रीसाइंस के संयुक्त प्रयास से जनपद बहराइच मे डब्ल्यू आर जी परियोजना के अंतर्गत चलाए जा रहे धान की सीधी बुवाई का कार्यक्रम विगत 3 वर्षों से 10 ब्लॉकों (रिसिया, पयागपुर,कैसरगंज, शिवपुर, मिन्हीपुरवा, फखरपुर ,विशेश्वरगंज, जरवल, बलहा, तेजवापुर ) में चलाया जा रहा है। ब्लॉक स्तरीय कृषक गोष्ठी कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि कृषि विज्ञान केंद्र बहराइच प्रथम के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डा.शैलेंद्र सिंह, तथा सहयोगी वैज्ञानिक डा. पी. के. सिंह (कृषि वैज्ञानिकों ) के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया l
ब्लॉक स्तरीय कृषक गोष्ठी का शुभारंभ करते हुए डा. शैलेंद्र सिंह के निर्देशन में कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ. पी . के.सिंह ने बताया कि धान की परंपरागत विधि की तुलना में धान की सीधी बुवाई के द्वारा कृषक बंधुओं का कम समय, कम श्रम, कम लागत एवं कम पानी के द्वारा धान की खेती सफलतापूर्वक कर सकते हैं। इस विधि के द्वारा खेती पर्यावरण के साथ-साथ मानव स्वास्थ्य मृदा संरक्षण व जल संरक्षण के लिए भी हितैषी व संरक्षित खेती है। इस विधि में नर्सरी नहीं लगानी पड़ती, खेत में पानी का भराव नहीं करना पड़ता, लेवा नहीं बनाना पड़ता है ; मजदूरों से छुटकारा, समय की बचत, पर्यावरण सुरक्षित रहता है ; तत्पश्चात वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डा.पी.के. ने बताया कि धान की सीधी बुवाई आज के परिवेश में बढ़ती हुई कृषि लागत मजदूरों की समस्या को ध्यान में रखते हुए आज की जरूरत बन गई है। धान की रोपाई विधि में पानी का अत्यधिक दोहन, जमीन की संरचना व भूमि कार्बन का निरंतर अभाव हो रहा है ; जिससे हमारा पर्यावरण भूमिगत जल स्रोत एवं कार्बन का निरंतर क्षरण होने से उत्पादकता व पर्यावरण का निरंतर ह्रास हो रहा है ; जिसके लिए कृषक बंधु धान की परंपरागत रोपाई न करते हुए धान की सीधी बुवाई की ओर अग्रसर हो ; जिससे हम अपने और आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ एवं संरक्षित खेती के साथ-साथ संरक्षित पर्यावरण स्थानांतरित कर सकें।
टी ए राहुल कुमार ने बताया धान की सीधी बुवाई किसानों के लिए वरदान के रूप में है ; जिसमें समय की बचत, कम लागत एवं सुविधाजनक है | वार्ता के दौरान बताया कि धान में खरपतवार नियंत्रण के लिए लगने वाले रोग एवं कीट के बारे में परिचय कराया और निवारण के लिए कीटनाशी,खरपतवार नाशक के बारे में विस्तार से बताया l
टी ए उत्तम पटेल ने भी बताया कि आज के परिवेश में धान की सीधी बुवाई आवश्यकता बन गई है l लेबर की बहुत समस्या है, समय से खेती नहीं हो पाती है, अधिक लागत भी लगती है, इसलिए यह विधि हमारे लिए वरदान के रूप में है लाइन से गेंहू बुवाई के बारे में और उसकी लाभ को विस्तार से बताया वार्ता ,के दौरान गेहूं की बुवाई जीरो टिलेज एवं लाइन स्विंग के बारे में विस्तार पूर्वक बताया lडा. रेड्डी फाउंडेशन से एरिया मैनेजर बहराइच सुनील कुमार मौर्य ने बताया कि परंपरागत विधि की तुलना में किसान बंधु कम लागत से ज्यादा मुनाफा कर सकते हैं | ब्लॉक स्तरीय कृषक गोष्ठी कार्यक्रम रिसिया ब्लाक के कमला जोत, शंकरपुर, खैरी, अचरौरा,निबिया आदि 16 गांव के सम्मानित किसान, ग्राम प्रधान अनिल कुमार वर्मा, पंचराज वर्मा, रामसूरत वर्मा , धर्मराज वर्मा, अशीष वर्मा होलीराम संदीप वर्मा रामराज छोटेलाल अरविंदवर्मा रामपरशद जगत गुप्ता रामफेरन डिप्टी वर्मा जीतराम वर्मा रामलाल, पेशकर, हीरालाल ,कुलेराज, राजेश वर्मा, राहुल यादव , संजय वर्मा सहित 145 कृषक बंधु एवम TA राहुल कुमार एवम उत्तम पटेल,व डाॅ. रेड्डीज फाउंडेशन के एरिया मैनेजर सुनील कुमार मौर्य एवं डॉ. रेड्डी फाउंडेशन बहराइच टीम के ,मनोज कुमार यादव, विकास पाठक, बुद्धि सागर दीक्षित अंकित सिंह,विक्रम सिंह यादव सभी सदस्यों ने अपनी सहभागिता प्रदान किया।