उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
कपिलवस्तु : ट्रांसफार्मर बनाते समय करन्ट लगने से एक विद्युतकर्मी की हुई मौत
दैनिक बुद्ध का सन्देश
कपिलवस्तु/नेपाल। पड़ोसी देश नेपाल के कपिलवस्तु जिले के यशोधरा ग्रामीण नगर पालिका-6 रंगपुर में ट्रांसफार्मर बनाते समय करन्ट लगने से एक विद्युतकर्मी की मौत हो गयीं। सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे उनका निधन हो गया। नेपाल विद्युत प्राधिकरण तौलिहवा वितरण केन्द्र में कार्यरत वेतनभोगी कर्मचारी यशोधरा-2 गणेशपुर के 32 वर्षीय हरिश चन्द्र मिश्रा की मौत हो गयीं।
पुलिस के मुताबिक सोमवार को आये तूफान के कारण हुई बारिश के कारण रंगपुर में ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे बिजली गुल हो गयीं थीं। उसी ट्रांसफार्मर को बनाते समय करन्ट लगने से उसकी मौत हो गयीं। इस सम्बन्ध में मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए कपिलवस्तु लाया गया। पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।