उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
सिद्वार्थनगर : यशोवर्धन सिंह को खण्ड विकास अधिकारी बढ़नी का अतिरिक्त कार्यभार मिला
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्वार्थनगर। जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर डा0 राजा गणपति आर0 की स्वीकृति पर दिनांक 21.10.2024 के अनुकम में खण्ड विकास अधिकारी बढ़नी श्याम मुरली मनोहर मिश्र को तात्कालिक प्रभाव से उपायुक्त, स्वतः रोजगार सिद्धार्थनगर के कार्यालय से सम्बद्ध किया जाता है तथा खण्ड विकास अधिकारी शोहरतगढ़़ यशोवर्धन सिंह को खण्ड विकास अधिकारी बढ़नी का अतिरिक्त कार्यभार आवन्टित किया जाता है। वहीं खण्ड विकास अधिकारी बढ़नी श्याम मुरली मनोहर मिश्र को निर्देशित किया जाता है कि वह तत्काल अपना पदभार खण्ड विकास अधिकारी शोहरतगढ़़ यशोवर्धन सिंह को हस्तान्तरित कर अपने योगदान की सूचना उपायुक्त, स्वतः रोजगार सिद्धार्थनगर के कार्यालय में प्रस्तुत करें। इस कार्य हेतु खण्ड विकास अधिकारी शोहरतगढ़़ यशोवर्धन सिंह को कोई अतिरिक्त वेतन/भत्ता आदि देय नहीं होगा।