नौगढ़ : पाक कला प्रतियोगिता में बर्डपुर की कांती अव्वल
दैनिक बुद्ध का संदेश
नौगढ़ ,सिद्धार्थनगर। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण/मध्यान भोजन योजना के अंतर्गत जनपद स्तरीय रसोइया पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय नौगढ़ के प्रांगण में किया गया।
इसमें जिले के सभी 14 ब्लॉकों के 27 रसोइयों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इसमें प्रथम स्थान बर्डपुर तथा दूसरा व तीसरा पुरस्कार बढ़नी के रसोइया को प्राप्त हुआ। सभी रसोइयों को तहरी बनाना था। पाक कला प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में राजकीय बालिका इंटर कालेज तेतरी बाजार की प्रधानाचार्य कल्पना पांडेय , जीजीआईसी बांसी की प्रधानाचार्य अनामिका पांडेय व प्रवक्ता डा. फूला देवी और खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा. आरएन वर्मा ने अपनी भूमिकाः निभाई। धर्म प्रकाश श्रीवास्तव जिला समन्वयक मध्यान भोजन व ओमप्रकाश मिश्रा खंड शिक्षा अधिकारी खुनियांव की देखरेख में प्रतियोगिता संपन्न हुआ।जनपद स्तरीय रसोइया पाक कला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बर्डपुर विकास खंड के कंपोजिट तिलसडी की कांती देवी, दूसरा स्थान बढ़नी विकास खंड के प्राथमिक हलौरा के रामदास एवं तीसरा स्थान बढ़नी के प्राथमिक मुजहना के मुन्नी लाल को मिला। इन्हें क्रमशः 3500 2500 1500 रुपये नकद पुरस्कार के रुप में प्रदान किया गया जबकि अन्य सभी प्रतिभागी रसोइयों को 500 रुपये का सांत्वना पुरस्कार दिया गया। शिक्षिका प्रार्थना मिश्रा की संचालन में आयोजित कार्यक्रम में सत्येन्द्र गुप्ता,आलोक आनंद ,उत्कर्ष श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।