संतकबीरनगर : भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवक की मौत
दैनिक बुद्ध का सन्देश
संतकबीरनगर। आम से लदी ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिसमें दो युवक की मौके पर मौत हो गई ट्रक भी अनियंत्रित होकर पलट गया घटना की सूचना मिलने के बाद भारी भी जमा हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से भीड़ पर काबू पाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया 1 घंटे तक इलाके में अफरा तबरी का माहौल कायम रहा घटना बेलहर थाना क्षेत्र के दुगर्जाेत रुधौली मार्ग पर राजघाट सुरसा चमन जोत जंगल के पास की है। मेरी जानकारी के अनुसार बेलहर खुर्द निवासी सर्वेश पुत्र अनुराग 22 वर्ष अपने साथी किशन पुत्र बुझारत 20 वर्ष अपने निजी काम से पिपरा प्रथम जा रहे थे वह
दोनों बेलहर थाना क्षेत्र के दुर्जाेय रुदौली मार्ग के राजघाट सुरसा चमन जोत जंगल के पास पहुंचे तभी तेज रफ़्तार रूदौली की तरफ से सामने आ रही आम से लदी ट्रक मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक को ठोकर मार दिया जिससे दोनों युवक घायल हो गए स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस से सीएससी में अदावल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने दोनों को मित्र घोषित कर दिया घटना की जानकारी परियों को हुई जिसके बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार बेलहर कला थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार यादव ने कहा कि दोनों का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है मौके पर ट्रक चालक फरार हो गया है ।ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले ली है कानूनी कार्रवाई की जा रही है।