गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

डुमरियागंज : पिछड़ा वर्ग के नायक के रूप में सदैव याद किए जाएंगे स्व. बीपी मंडल

डुमरियागंज स्थित सपा विधायक सैय्यदा खातून के कार्यालय पर स्व. बीपी मंडल की मनाई गई जयंती

दैनिक बुद्ध का सन्देश
डुमरियागंज। सपा विधायक सैय्यदा खातून के कार्यालय पर रविवार को मंडल कमीशन की रिपोर्ट देने वाले स्वर्गीय बीपी मंडल की जयंती मनाई गई। कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी में विधायक ने कहा कि स्व बीपी मंडल को पिछड़ा वर्ग के नायक के तौर पर सदैव याद किया जाता रहेगा।गोष्ठी को संबोधित करते हुए विधायक सैयदा खातून ने कहा कि उक्त आयोजन पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर विधानसभा स्तर पर किया गया है। उन्होंने कहा कि बिहार के पूर्व सीएम एवं मंडल आयोग के अध्यक्ष रहे स्व बीपी मंडल ने निस्वार्थ सेवा भाव से गरीब, कमजोर व पिछड़े वर्गों के संवैधानिक अधिकारों को दिलाने वाली रिपोर्ट तैयार की थी। जो बहुत ही मुफीद साबित हुई। अजय यादव ने कहा कि अन्य पिछड़े वर्गों के लिए सरकारी नौकरियों में 27 फीसदी आरक्षण दिलाने में उनका बहुत बड़ा योगदान था जिसको पिछड़ा वर्ग कभी भी भुला नहीं सकता और सदैव आभारी रहेगा। इस दौरान बच्चा राम बौद्ध, जहीर मलिक, सूर्य प्रकाश उपाध्याय, सुहेल फारुकी, आफताब आलम, इरफान मिर्जा आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button