उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर: साधन सहकारी समिति जखवलिया में मनाया गया अमृत महोत्सव
दैनिक बुद्ध का संदेश
जोगिया/सिद्धार्थनगर। आजादी का 75 वां वर्ष अमृत महोत्सव के रुप में मनाया जा रहा है।इसी क्रम में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत वुधवार को विकास खंड जोगिया साधन सहकारी समिति के सचिव अनिल कुमार मिश्र की अगुवायी में जागरुकता रैली निकाली जो समिति परिसर से निकल कर पकड़ी चौराहे तक गयी ।
उक्त रैली के माध्यम से लोगों को शहीदों के त्याग और समर्पण के प्रति जागरुक करते हुए हर घर पर तिरंगा लहराने के लिए प्रेरित किया गया। इस प्राथमिक विद्यालय पकड़ी के छात्र छात्राएं तथा प्रबुद्ध व्यक्ति रवि यादव, रवि श्रीवास्तव, जगदीश पासवान,प्रकाश, राजू, राज कुमार बर्मा,राम बिंलास गुप्ता,मोहन गुप्ता,सदस्यों सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी सम्मिलित हुए।