गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर की नरही गांव में हुई प्राणप्रतिष्ठा

दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी/सिद्धार्थनगर। स्थानीय तहसील के विकास खण्ड मिठवल अन्तर्गत गोपलापुर गांव में सामूहिक सहयोग से श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर की स्थापना पूरे विधि विधान तथा वैदिक मंत्रोचार के साथ किया गया। पंचमुखी हनुमान मन्दिर कि स्थापना में मुख्य रूप से श्री हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी अजीत दास जी महाराज और मुख्य कर्ता हेमंत दास जी महाराज उपस्थित रहे ।मुख्य यजमान के रूप में बलराम दूबे तथा आचार्य के रूप में पंडित लक्ष्मीकांत दूबे मौजूद रहे।सम्पूर्ण धार्मिक अयोजन तीन दिवस तक मनाया गया तथा सम्पूर्ण विधि विधान से मंदिर के गर्भ गृह में मूर्ति को स्थापित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कृष्णा कुमार, राममूरत दूबे, रामनयन यादव, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मंगेश दूबे, विशुनलाल, के साथ साथ सन्तराम दूबे, देवकी दुबे, रामू दूबे, अनील, राजेंद्र दूबे, सीताराम ,अशोक बाबा,भग्गन पाण्डेय, रीतेश दूबे प्रधान नरही,चन्द्र मणि मिश्रा, राजकिशोर, मुकेश दूबे, रामचन्दर, दिवाकर उपाध्याय, सागर आदि सहित भारी संख्या में ग्रामीण व क्षेत्रीय जनमानस उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button