उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : तेज रफ्तार बाइक सवार दो व्यक्ति हुए घायल, किया रेफर
दैनिक बुद्ध का सन्देश
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर। थाना क्षेत्र शोहरतगढ़ के चेतिया-शोहरतगढ़ मार्ग पर स्थित रेहरवा चौराहे के निकट बिजली खम्भे से अनियंत्रित बाइक के टकरा जाने से दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गयें, जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शोहरतगढ़ एंबुलेंस से लाया गया। हालात को गम्भीर देखकर अस्पताल के डाक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के माधवपुर कला टोला तेलडीहहवा निवासी बेलास (30 वर्ष) पुत्र कोदई अपने साथी सुरेंद्र (32 वर्ष) पुत्र ढीलू के साथ शोहरतगढ़ बाजार आया हुआ था। शोहरतगढ़ से वापस जाते समय रेहरवा के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर बिजली खम्भा से टकरा गयीं। जोरदार टक्कर में बाइक सवार दोनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये। दोनों घायलों का इलाज जिला मुख्यालय पर होना बताया जा रहा है।