सिद्धार्थनगर : एसएसबी, व्यापार मंडल ने किया स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई
दैनिक बुद्ध का संदेश
ककरहवा, सिद्धार्थनगर। नेपाल सीमा से सटे ककरहवा कस्बा स्थित श्रीराम जानकी मंदिर परिसर व साप्ताहिक बाजार में एसएसबी, व्यापार मंडल व मानव सेवा संस्थान के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई किया गया। इसके बाद कस्बे में रैली निकालकर लोगों को साफ-सफाई करने के लिए जागरूक किया गया। महात्मा गांधी के जयंती के पूर्व संध्या पर स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाह्न पर स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसमें 1अक्टूबर से सुबह 10बजे स्वच्छता के लिए 1 घंटा श्रमदान करने की अपील की गई। एसएसबी 43वीं वाहिनी ककरहवा कम्पनी के कमांडर सहायक कमांडेंट अंकुश सुभाष डांगे के नेतृत्व में एसएसबी जवान, व्यापार मंडल समिति ककरहवा के सदस्य व मानव सेवा संस्थान के कर्मचारियों नेश्रीराम जानकी मंदिर सहित साप्ताहिक बाजार परिसर में झाड़ू लगाकर साफ-सफाई किया। लोगों को अपने आस-पास सफाई रखने व गंदगी से होने वाले बीमारियों के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान सहायक कमांडेंट एसएसबी अंकुश सुबाष डांगे, हिमांशु कोहली, हिमांश सिंह, रश्मि रंजन, व्यापार मंडल अध्यक्ष अमन जायसवाल, सर्वेश वर्मा, आकाश शुक्ला, अंजनी गुप्ता, प्रियंका चौधरी, बृजलाल यादव, लवकुश मौर्या, अखिलेश कुमार, सफाईकर्मी विष्णु कुमार, कमलेश आदि लोग मौजूद रहे।