गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशगोरखपुरदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गोरखपुर : टीचर्स सेल्फ केयर टीम के द्वारा दिया गया आर्थिक सहयोग

दैनिक बुद्ध का सन्देश
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश की बेसिक शिक्षकों की संस्था टीचर सेल्फ केयर टीम है,जो दिवंगत शिक्षकों के परिवार को एवं दुर्घटना में घायल शिक्षकों का आर्थिक सहयोग करती है।अब तक यह संस्था 169 दिवंगत शिक्षक के परिवारों को 53 करोड़ से अधिक की सहायता कर चुकी है। संस्था अपने सदस्यों से समिति के खाते में मात्र 50 रुपये वार्षिक ऐच्छिक व्यवस्था शुल्क लेती है,जिससे मार्ग दुर्घटना में घायल शिक्षक सदस्य के इलाज का खर्च एक लाख से अधिक होने पर 25 हजार व 1.50 लाख से अधिक होने पर 50 हजार का आर्थिक सहयोग समिति के खाते से करती है।इसी क्रम में कैम्पियरगंज ब्लॉक के प्रा.वि.बरगदही में तैनात शिक्षक शहशांह हुसैन खान जी विद्यालय जाते समय मार्ग दुर्घटना में गम्भीर रुप से घायल हो गये थें।शाही ग्लोबल हॉस्पिटल,गोरखपुर में उनका इलाज चल रहा था।

इलाज के दौरान ज्ैब्ज् के जिला आईटी सेल प्रभारी के नेतृत्व में जिला सह संयोजक मनीष कुमार सिंह आशुतोष कुमार सिंह,संदीप कुमार पाण्डेय व राजकुमार जी हॉस्पिटल में मिले थें,और हर संभव मदद का आश्वासन दिये थें,और इलाज खर्च का रिपोर्ट प्रदेश टीम को सौंप दिये थें,जिसके क्रम में मंडल प्रवक्ता श्रीराम जी के व जिला संयोजक ज्योति राय के नेतृत्व में जिला टीम श्री शंहशाह हुसैन खान जी के आवास पर जाकर स्वास्थ्य लाभ की जानकारी लेते हुए संस्था की ओर से दिया गया 25 हजार का चेक सौंपा गया। इस दौरान जिला आईटी सेल प्रभारी पप्पू पासवान,जिला सह संयोजक मनीष कुमार सिंह,आशुतोष कुमार सिंह,अखिलेश सिंह,अनिल कुमार,संदीप कुमार पाण्डेय, राजकुमार व सत्यप्रकाश उपाध्याय जी उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button