बहराइच : सैकड़ो लोगों ने किया सर्वे का विरोध, प्रीपेड मीटर लगाने के जरिए विद्युत विभाग कर रहा अपनी मनमानी
दैनिक बुद्ध का संदेश
बहराइच। शहर के मोहल्ला नाजिरपुरा में शुरू हुआ स्मार्ट बिजली मीटर घर-घर सर्वे का काम तो लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया स मोहल्ला वासियों का कहना है कि पिछले कई माह से विद्युत की सप्लाई बहुत खराब है और कई कई घंटे बिजली खराब होने के बाद विद्युत कर्मचारी फोन मिलाने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं देते हैं और पूरी तरह से मनमानी करते हैं। मोहल्ला वासियों का यह भी कहना है कि बहराइच पिछड़ा जनपद होने के साथ ही बहुत से मोहल्ले में लोग अपने मोबाइल द्वारा बिजली की व्यवस्था का संचालन नहीं कर सकते हैं जिससे बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ेगास इसलिए स्मार्ट बिजली मीटर सर्वे का काम रोका जाए और यह काम पहले यूपी के बड़े शहरों में संचालित कर उसके अच्छे रिजल्ट का दिखावा किया जाए जिससे स्मार्ट मीटर से संबंधित जो भी भ्रांतियां फैली हैं उसे समाप्त किया
जाएस मिली जानकारी अनुसार इसी बात को लेकर आज शाम मोहल्ला नजीरपुरा छब्बन चौराहे पर बशीरगंज विद्युत विभाग जेई व स्मार्ट बिजली मीटर ठेका कंपनी के अधिकारी पहुंचे और वहां पर मौजूद नाजिरपुरा पूर्वी वार्ड के सभासद प्रतिनिधि मिर्जा शकील बेग एवं नाजिरपुरापुरा पश्चिमी वार्ड के सभासद मोहम्मद जाहिद की मौजूदगी में सैकड़ो लोगों ने इस सर्वे का विरोध किया कुछ देर तक विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के बीच वार्ता हुई और उनसे अनुरोध किया गया कि इस काम को फिलहाल रोक दिया जाए।