उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : जिलाधिकारी ने प्रमोशन पाये राजस्व निरीक्षकों की तहसीलों में तैनाती दी
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने लेखपाल से कानूनगो पद प्रमोशन पाये 21 लोगों को उनके कार्यरत तहसील एवं गृह तहसील को छोड़कर विभिन्न तहसीलों में तैनाती दी है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमाशंकर द्वारा जारी आदेश में श्रीराम चौरसिया, नजमुल हसन, अशोक श्रीवास्तव को नौगढ़ में,अरुण श्रीवास्तव,
रामचन्दर, रामकुबेर यादव को तहसील शोहरतगढ़ में,धर्म प्रकाश, सचिन्द्र श्रीवास्तव,अब्दुल हन्नान,सुनील श्रीवास्तव को तहसील इटवा में,राधेश्याम यादव, तिलकधारी सिंह, इंसाफ अली,प्रमोद मिश्र तहसील डुमरियागंज में, द्विवेदी, गिरीश चन्द्र मिश्र,प्रभु दयाल यादव, अब्दुल गफ्फार,मोहम्मद फ़ारुख,शिवपूजन यादव,रामललित को तहसील बाँसी में तैनाती दी है।अपर जिलाधिकारी ने सभी को अपने तैनाती तहसील में तत्काल ज्वाइन करने का निर्देश दिया है।