सिद्धार्थनगर : पुलिस अधीक्षक ने किया ग्राम प्रहरी संग गोष्ठी का आयोजन
कर्सर................. वर्दी के किट (साफा, धोती, खाकी कमीज, जर्सी, बेल्ट, मुंडा जूता) का वितरण
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा ग्राम प्रहरी संग गोष्ठी का आयोजन किया गया साथ ही समस्त ग्राम प्रहरियों को वर्दी किट (साफा, धोती, खाकी कमीज, जर्सी, बेल्ट, मुंडा जूता) का वितरण किया गया।अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा आज दिनांक 24-11-2022 को पुलिस लाइन्स सिद्धार्थनगर में जनपद के समस्त थानों के ग्राम प्रहरी संग गोष्ठी का आयोजन किया गया।
आयोजन के दौरान पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा समस्त ग्राम प्रहरी को उनके कर्तव्यों का बोध कराया गया साथ ही पुलिस एवं ग्राम प्रहरी के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित कर समाज में और बेहतर ढंग से काम कर सके जैसे विषयों पर चर्चा किया गया। आगामी ष्नगर निकाय चुनाव 2022 ष् के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया व व ग्राम की सूचनाओं को त्वरित सूचनार्थ के लिए उत्साहवर्धन किया गया।गोष्ठी के उपरान्त ग्राम प्रहरी को उनके वर्दी के किट (साफा, धोती, खाकी कमीज, जर्सी, बेल्ट, मुंडा जूता) का वितरण किया गया । वितरण के दौरान सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद सिद्धार्थनगर, अखिलेश वर्मा क्षेत्राधिकारी लाइन तथा अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी मौजूद थे।