गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
अयोध्याउत्तर प्रदेशदेशधर्म / ज्योतिषप्रयागराजब्रेकिंग न्यूज़राज्यविश्वसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : फूलों की खेती कर लाखों कमा रहे है,देवेंद्र त्रिपाठी


दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। जहां योगी मोदी प्रदेश और केंद्र सरकार में योजनाओं को जोड़कर युवाओं को नए रोजगार अपनाने के लिए अपील कर रहे हैं तो वही जनपद सिद्धार्थनगर के युवा देवेंद्र त्रिपाठी मोदी जी की योजनाओं से प्रभावित होकर लाख रुपए प्रति वर्ष फूलों की खेती से कमाने लगे हैं आपको बता दें कि जिला मुख्यालय के निकट ग्राम सभा कटया के निवासी देवेंद्र त्रिपाठी मूलतः पेशे से नल ,बोरिंग के अच्छे मैकेनिक हैं और लगभग 15 वर्षों से लगातार यह करते नजर आ रहे हैं।

लेकिन योगी मोदी के द्वारा रोजगार के जागरूकता अभियान की शुरुआत से प्रभावित होकर देवेंद्र त्रिपाठी ने अपने गांव कटया में ही 02 बीघे में गेंदे के फूलों की खेती कर इस समय लाखों रुपए कमा रहे हैं इनके साथ कई मजदूरों को भी रोजगार प्राप्त हुआ है इस विषय में जब देवेंद्र त्रिपाठी से बात करते हैं तो वह कहते हैं कि ऐसा नहीं है कि नल और बोरिंग का काम करते हुए पैसों की कमी होती थी दिक्कत इतनी थी कि धीरे-धीरे सारे काम मशीनों से होने लगे हैं और जो पैसा पहले मिलता था वह पैसा भी नहीं मिलता है मशीनों ने काम आसान कर दिया है लोग मशीनों से ही काम करवाते हैं जिसको देखकर मोदी और योगी के द्वारा रोजगार की बातें सुनकर मैंने अपने ही गांव में अपने ही खेत से फूलों की खेती करना प्रारंभ किया है विगत 1 वर्षों में फूलों की खेती से लगभग 5 लाख से ज्यादा की आमदनी हो गई है।

अब मैं इस खेती को और बढ़ाना चाहता हूं साथ ही सरकारी योजनाओं के द्वारा भी अगर मेरा कोई सहायता हो सकता है तो मैं भी उसे भी अपना लूंगा बेरोजगार व्यक्तियों से अपील करूंगा कि अपना रोजगार करिए और घर बैठे लाखों कमाइए पहले के लोग रोजगार करते थे और आराम से परिवार का पालन करते थे लेकिन अब लोग अपना रोजगार करने में शर्म करते हैं इस शर्म को छोड़कर परिवार के साथ रोजगार अपनाने की जरूरत है देवेंद्र त्रिपाठी के घर उनकी पत्नी दो बच्चे और एक नई बहु भी है जो सुबह ही उन्हें नाश्ता दे देती है और दोपहर में भी खाने की व्यवस्था समय से हो जाती है सुविधाएं परिवार की तरफ से जब देवेंद्र त्रिपाठी को मिलता है तो वह अपना सारा ध्यान अपने फूलों की खेती में ही करते हैं जिसके लिए उन्होंने बोरी,पंपसेट आदि की व्यवस्था भी कर ली है जल्दी इस खेती को बड़े पैमाने पर करने की योजना भी बना रहे हैं। जिसमे उनके बडें लडके सौरभ त्रिपाठी भी सहयोग मे पुरा हाथ बटाते है।

Related Articles

Back to top button