सिद्धार्थनगर : पूर्व मंत्री डॉ० सतीश द्विवेदी ने किया बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का सघन से दौरा
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी अपने विधानसभा क्षेत्र इटवा के तहसील डुमरियागंज एवं इटवा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र ग्राम पिपरा कानूनगो, जूडीकुइयां, बेलवा, बिजौरा,बिशुनपुर, गागापुर, आजाद नगर, सफीपुर, परसोहिया तिवारी, सिंगारजोत, बौनाजोत, मनिकौरा, मछलीगांव आदि क्षेत्र का सघन दौरा किया। पूर्व मंत्री डॉ द्विवेदी ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार हर समय किसी भी आपदा से निपटने के लिए तैयार है।
जिले में बाढ़ से जनधन एवं पशुधन को हुए नुकसान का आकलन करने के लिये सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है। सिद्धार्थ नगर जनपद में कृषि एवं राजस्व विभाग की टीमें फसल को हुए नुकसान का आंकलन करने में जुटी हैं। शासन स्तर इसकी मॉनीटरिंग हो रही है। एसडीएम डुमरियागंज से बात कर के पिपरा कानूनगो में तत्काल स्ट्रीमर उपलब्ध कराने को कहे। वही तहसील परिसर से एक स्ट्रीमर जुडिकुईया गांव में उपलब्ध कराएं। साथ में भारतीय जनता पार्टी सिद्धार्थ नगर के द्वाय जिला मंत्री कृष्ण मिश्रा , अजय गुप्ता , जिला उपाध्यक्ष घनश्याम मिश्रा , किसान मोर्चा के जिला मंत्री रामेश्वर पांडे युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष पंडित गौरव मिश्रा , जिला उपाध्यक्ष विकास पांडे , सहित भाजपा कार्यकर्ता ।