बहराइच : दुर्गा पूजा के नाम पर अवैध वसूली करने वाले कोटेदार का कोटा हुआ निलंबित
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच। दुर्गा पूजा के नाम पर अवैध वसूली करने वाले कोटेदार का कोटा आखिरकार अधिकारियों ने निलंबित कर दिया। खाद्य आपूर्ति निरीक्षक के द्वारा जांच करने के दौरान वसूली का मामला सही पाया गया जिसके तहत कोटेदार का कोटा निलंबित कर महाराज सिंह नगर गांव से अटैच कर दिया गया।
मिली जानकारी अनुसार बहराइच जिले के ग्राम पंचायत कठौतिया के सीता राम, लक्ष्मी, मंजेश, राजेश, राज नारायन, प्रमोद कुमार और लक्ष्मी ने डीएम कार्यालय बहराइच पहुंचकर कोटेदार के द्वारा अवैध रूप से वसूली करने के मामले में हस्ताक्षरित एक प्रार्थना पत्र दिया था जिस पर जिला अधिकारी के द्वारा संज्ञान में लेकर जिला पूर्ति अधिकारी बहराइच को प्रार्थना पत्र फॉरवर्ड कर मामले की जांच करने को कहा गया। जिला पूर्ति अधिकारी नरेंद्र तिवारी ने पूर्ति निरीक्षक रंजीत कुमार से जांच करवाई। जांच में आरोप सही मिले। आप सही मिलने पर अधिकारियों ने कोटा निलंबित कर दिया तथा कठौतिया का कोटा महाराजसिंह नगर गांव से अटैच कर दिया गया।