सिद्धार्थनगर : आज आयेगे अनुराग ठाकुर, सांसद खेल महाकुंभ का होगा आगाज
आखिरी दिन महिला सांसद खेल महाकुंभ का भी होगा आयोजन
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। तीसरे वर्ष सांसद खेल महाकुंभ के तीसरे चरण में जिला स्तरीय सांसद खेलकूद प्रतियोगिता 19,20 एवं 21 फरवरी को जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित किया गया है। जिसमें जनपद के विकासखंड स्तर पर विजेता उप विजेता टीम के साथ-साथ जनपद के होनहार खिलाड़ी भी प्रतिभाग करेंगे। इस बार जिला स्तरीय सांसद खेल महाकुंभ में एथलेटिक्स, कबड्डी,वालीबाल, शतरंज,ताइक्वांडो, फुटबॉल, खो- खो,बैडमिंटन के साथ-साथ दिव्यांग खिलाड़ियों का भी इस बार सम्मिलित करते हुए पैरा सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन भी किया जाएगा। साथ ही साथ प्रधानमंत्री की प्रेरणा से इस बार जनपद सिद्धार्थनगर में आखिरी दिन महिला सांसद खेल महाकुंभ का भी आयोजन किया जाएगा। इसमें सिर्फ बालिका वर्ग के खेलों को सम्मिलित किया गया है और उसमें सिर्फ बालिकाएं महिलाएं ही सम्मिलित होगी।
उक्त कार्यक्रम से से संबंधित जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में आज तैयारी बैठक सांसद खेल महाकुम्भ आयोजन समिति के सचिव अरुण कुमार प्रजापति की अध्यक्षता में क्रीड़ा अधिकारी आशुतोष अग्निहोत्री, सांसद प्रतिनिधि रिंकू पाल,ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव,युवा कल्याण विभाग से देवेंद्र पांडे, बेसिक विभाग से सुरेंद्र श्रीवास्तव, जीशान खलील, माध्यमिक शिक्षा विभाग से रत्नेश सिंह,सांसद प्रतिनिधि जाहिर सिद्दीकी, त्रियुगी चौहान, मीडिया प्रभारी मनोज चौबे, जिला व्यायाम शिक्षक उपेंद्र उपाध्याय सहित समस्त ब्लॉक ब्यायाम शिक्षक, अरुण कुमार त्रिपाठी, अभय त्रिपाठी, सत्य प्रकाश, सतेंद्र गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में क्रीड़ा अधिकारी आशुतोष अग्निहोत्री की उपस्थिति में कबड्डी ग्राउंड,खो-खो ग्राउंड, एथलेटिक्स ग्राउंड,वॉलीबॉल ग्राउंड आज तैयार किया गया।