गोंडा : पुलिस अधीक्षक ने जन सुनवाई करते हुए सुनी जनता की समस्याएं न्याय का दिया आश्वासन
दैनिक बुद्ध का संदेश
गोंडा। जनपद गोंडा के पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने अपने कार्यालय में जनता दर्शन के दौरान आए हुए फरियादियों की सुनी समस्याएं वह फरियाद न्याय का दिया आश्वासन सोमवार को पुलिस अधीक्षक गोंडा आकाश तोमर में कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन कर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से आए वह पीड़ितों की फरियाद सुन कर उनके निराकरण करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए पीड़ित को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।
इस समय प्रतिदिन पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने कार्यालय में जनता दर्शन का आयोजन कर फरियादियों की फरियाद सुनी जा रही है जिससे जिले के समस्त थाना क्षेत्रों के पीड़ित लोग आकर अपनी समस्याओं से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराते हैं और पुलिस अधीक्षक हुए न्याय का भरोसा दिलाते हैं तथा जिले के संबंधित थाना क्षेत्रों के जिम्मेदार अधिकारियों को मामले का निस्तारण करने का आदेश देकर मामले का निस्तारण करने संबंधी शक निर्देश दिया जा रहा है।