गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : समाजवादी युवजन सभा टीम ने गरीबों में किया फल वितरण

दैनिक बुद्ध का संदेश
बाँसी/सिद्धार्थनगर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांसी पर समाजवादी युवजन सभा के जिला अध्य्क्ष अम्बिकेश श्रीवास्तव व उनकी टीम के द्वारा समाजवादी पार्टी के संरक्षक स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की आत्मा की शांति के लिए मरीजो व गरीबों में फल वितरण किया गया व सभी के द्वारा प्रार्थना की गई।

इस दौरान अम्बिकेश श्रीवास्तव ने कहा कि आज नेता हम सब के बीच नहीं हैं लेकीन उसके बाद भी नौजवानों, गरीबों, दलितों, मजलूमों, युवा बेरोजगारों, महिलाओं आदि के दिलो में सदैव हि जीवन पर्यन्त बने रहेंगे क्योंकि नेता जी ने समाज के सभी गरीब, मजदूर किसानों के हित के लिए सदैव कार्य किया आज हम सब उनके आत्मा कि शान्ति के लिए अयोजित श्रद्धांजली के अवसर पर हम सभी नेता को नमन करते है व उनके पद चिन्हों पर सदैव चलने का संकल्प लेते हुए समाजवाद का परचम लहराते रहेंगे। फल वितरण कार्यक्रम में इसरार चौधरी, रवि श्रीवास्तव, अंकुर श्रीवास्तव, राहुल पांडेय, सद्दाम, विक्रम पासवान, जय प्रकाश यादव, राशिद अली, जुबेर, मो अजहरुद्दीन, कलीम, इमरान सिद्दीकी, अनन्त उपाध्याय व अन्य साथी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button