सिद्धार्थनगर : युवा प्रेस क्लब शोहरतगढ़़ की बैठक हुआ सम्पन्न, कार्यकारिणी गठन को लेकर हुआ चर्चा
दैनिक बुद्ध का सन्देश
शोहरतगढ,सिद्धार्थनगर। तहसील मुख्यालय शोहरतगढ़ मे स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सामने पत्रकार कार्यालय पर शनिवार को युवा प्रेस क्लब की बैठक पत्रकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश शर्मा के नेतृत्व मे सम्पन्न हुआ। बैठक को सम्बोधित करते हुए राजेश शर्मा ने कहा कि संगठन के बिस्तार और पत्रकार हित के लिए सभी पत्रकार एक जुट होकर संगठन को मजबूत करें।
बैठक में शोहरतगढ तहसील के पत्रकारों ने कार्यकारिणी गठन की बात कहीं, जिसपर विस्तार से चर्चा किया गया। युवा प्रेस क्लब के जिला महामंत्री वरिष्ठ पत्रकार जीतेन्द्र ने कहा कि संगठन को मजबूत होने से हमारे पत्रकार साथी भी मजबूत होंगे। युवा प्रेस क्लब सभी पत्रकार सथियो को माला के एक धागे मे पिरोने का कार्य कर रही है। बैठक में शोहरतगढ तहसील इकाई के गठन को लेकर पत्रकारों ने आपस मे विचार-विमर्श कर एक निश्चित तारीख तय करने की बात कहीं। वहीं अनन्त मिश्रा ने पत्रकार हित की बात कहीं। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार सरताज आलम, कमलेश मिश्र, अभिलाष मिश्र, चन्दन श्रीवास्तव, संजय मिश्र ने भी अपनी बात रखी। इस दौरान पत्रकार अभिषेक श्रीवास्तव, शिवरतन कन्नौजिया, रामानन्द पाण्डेय, संजय पाण्डेय, जीत बहादुर श्रीवास्तव, शैलेन्द्र सिंह श्रीनेत, पंकज पाण्डेय, डा0 शाह आलम, नागेन्द्र, अरविन्द दूबे, इन्द्रेश तिवारी, चन्दन वर्मा, अभय देववंशी, इमरान खान, पवन कुमार, इसरार अहमद, नितेश कुमार, सुशील कुमार, धर्मेंद्र कुमार चौधरी, अब्दुल वाहिद, पूजा गुप्ता आदि पत्रकार मौजूद रहें।