गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

बलरामपुर : पी०आर०वी० 112 की टीम ने प्रसव पीड़ा से कराहती महिला को पहुंचाया अस्पताल

दैनिक बुद्ध का संदेश
हरैया सतघरवा/बलरामपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र में पी० आर० वी० 112 की टीम ने प्रसव पीड़ा से कराहती हुई महिला को अस्पताल पहुंचाकर पुनीत कार्य किया जिसके लिए क्षेत्रवासियों 112 पुलिस टीम की सराहना की पीआरवी 2483 के प्रभारी कांस्टेबल कौशल यादव ने बताया कि मैं अपने पॉइंट विनुहनी में खड़ा था सूचना पर ग्राम पंचायत लंबीकोहल का मजरा सिंघनिया जा रहा था।

कि एक पेड़ के नीचे सिंघनिया के रहने वाली सविता पत्नी सुखराम बैठी थी तथा उसने एक लड़की को जन्म दिया था परंतु हालत नाजुक थी मैं आसपास की महिलाओं के सहयोग से तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुगौली में भर्ती कराया तथा संबंधित ग्राम प्रधान के माध्यम से उसके परिजनों को सूचित किया गया जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं महिला को अस्पताल ले जाने में पायलट एच० जी० रंजन यादव तथा यूटी पवन कुमार का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button