गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

नौतनवां: बाइक तिरंगा रैली निकाल कर लोगो को किया जागरूक- बैजू यादव

दैनिक बुद्ध का संदेश
सोनौली/नौतनवां। इस क्रम में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर पर तिरंगा झंडा फहराने के लिए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व सोनौली चेयरमैन पद के दावेदार बैजू यादव ने सोनौली कस्बे से बाइक तिरंगा रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया।

सोनौली कस्बे के जानकी नगर में स्थित समाजवादी पार्टी के नेता बैजू यादव ने अपने आवास से आज सुबह बड़ी संख्या में युवाओ के साथ हाथों में तिरंगा लेकर बाइक पर सवार होकर नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में भ्रमण करते हुए पुनः कार्यालय पहुंचकर रैली का समापन किया। इस दौरान युवकों ने वंदे मातरम और भारत माता की जय के जयकारा लगाया और वार्ड के लोगों को अपने देश के तिरंगा के प्रति जागरूक करते हुए हर घर पर तिरंगा फहराने के लिए जागरूक किया। इस मौके पर मुख्य रूप से राजू पटवा, सुमित जायसवाल, रियाज अहमद, मैनुद्दीन समानी, नीरज गुप्ता, मौलाना असगर अली, मोहम्मद अली, करम हुसैन, सदरे आलम उर्फ पंडित, अबास अली इकराम अली, सहाबुद्दीन ,अमजद अली निजामुद्दीन, क्यामुद्दीन, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!