बासी,सिद्धार्थनगर : शिव मंदिरों पर शिव भक्तों का उमड़ा जनसैलाब
शिव बारात भी निकाला गया जिसमें कलाकारों ने किया शिव तांडव शिव महिमा का मंचन
दैनिक बुद्ध का संदेश
भोर से ही भक्तों ने किया भगवान शिव जी का जलाभिषेक
शिव बारात भी निकाला गया जिसमें कलाकारों ने किया शिव तांडव शिव महिमा का मंचन
बासी,सिद्धार्थनगर। शनिवार को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बांसी नगर के विभिन्न मंदिरों पर उमड़ा जनसैलाब जिसमें शिव भक्तों ने काफी संख्या में किया जलाभिषेक बांसी नगर में स्थित बौरहवा बाबा, माघ मेला शिव मंदिर, नरकटहा शिवाला पर भोर से ही शिव मंदिरों पर भक्तों का ताता लगा रहा इसी तरह माघ मेला रोड पर स्थित शिव मंदिर धर्मशाला पर जय परमेश्वरी ग्रुप (जेपी ग्रुप) एवं समस्त नगरवासियों के तरफ से शिव मंदिर पर सुबह प्रसाद वितरण किया गया|
जिसमें काफी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया दो बजे शिवजी की बारात भी निकाला गया जो टेकघर बाबा के स्थान से होते हुए पुरानी कचहरी, रोडवेज चौराहा पेट्रोल पंप, पंच शिखा मंदिर, कोतवाली, मंगल बाजार ,सर्राफा मार्केट होते हुए माघ मेला शिव मंदिर धर्मशाला पर पहुंचा बारात इस दौरान शिव जी के बारात में काफी संख्या में महिलाएं बच्चे व नौजवान नाचते गाते रहे साथ ही बारात में कलाकारों द्वारा शिव महिमा, शिव तांडव का मंचन भी किया गया जिससे पूरा वातावरण शिवजी के आस्था में झूमने लगे शाम सात बजे शिव मंदिर पर विशाल आरती का आयोजन किया गया साथ ही भगवान शिव जी का बड़ा ही मनमोहक श्रृंगार किया गया उसके बाद विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें हजारों संख्या में शिव के भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया इस कार्यक्रम में भाजपा के युवा नेता विष्णु जायसवाल ने ने सभी भगवान शिव जी के बारात में शामिल लोगों को श्री राम लिखा अंग वस्त्र वितरण किया शिव बारात में अशोक त्रिपाठी, रितेश देव वंशी, मनीष महाजन, भाजपा के युवा नेता विष्णु जयसवाल (सोनू) बलराम कुलश्रेष्ठ, राहुल गुप्ता, हरि गोविन्द साहू, निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद इद्रीश राईनी (पटवारी) रवि अग्रहरि, दीपक सैनी, किल्लू, प्रमोद, सोनू, संजय रावत, पवन गुप्ता अशोक शर्मा, शंभू कश्यप, जितेंद्र कसेरा, सनी जयसवाल, धर्मेंद्र निवर्तमान सभासद, राजेश गुप्ता, गोविंद कुलश्रेष्ठ, अमरनाथ चौरसिया, शुभांशु कुलश्रेष्ठ, विजय पटवा, मनीष गुप्ता सिटी कार्मल, चंदन गुप्ता, भगत, अजय गुप्ता, सौरभ कुलश्रेष्ठ, दीपक गुप्ता, वीरेंद्र अग्रहरी, अंगद वर्मा, श्री राम जयसवाल, अजय मोदनवाल, सोनू माली, मिथुन गुप्ता, गोलू रौनिहार, आदि हजारों की संख्या में भगवान शिव जी के बारात में शामिल रहे। saurabh tripathi