सिद्धार्थनगर : दिव्यांग बच्चों का मेडिकल कैंप 8 सितंबर को
दैनिक बुद्ध का सन्देश
डुमरियागंज,सिद्धार्थनगर। परिषदीय विद्यालयों में 6 से 14 वर्ष आयु के अध्यनरत दिव्यांग बच्चों का मेडिकल कैंप आगामी 8 सितंबर को ब्लॉक संसाधन केंद्र डुमरियागंज के प्रांगण में आयोजित किया गया है। जिसमें दिव्यांग बच्चों का प्रमाण पत्र बनाया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए खंड शिक्षा अधिकारी डुमरियागंज संजय कुमार ने बताया कि 8 सितंबर दिन शुक्रवार को दिन में 10 बजे से 2 बजे तक मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाएगा।
इसके लिए परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व इंचार्ज प्रधानाध्यापक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि अध्यनरत बच्चों में हाथ व पैर/शारीरिक रूप से विकलांग बच्चे, सुनने या बोलने में असमर्थ, देखने में समस्या, मानसिक रूप से गंभीर रोग से दिव्यांग आदि बच्चों की जांच कर प्रमाण पत्र बनाया जाएगा। संबंधित अभिभावक अपने बच्चों के साथ आधार कार्ड की फोटो कॉपी व एक फोटो अवश्य लेकर आए।