उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : 108 पर कार्यरत स्वास्थ्य टीम का प्रशंसनीय कार्य ग्राम बसहीया
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर निवासी मनटू द्वारा 108 पर सूचना दी गई कि उनके घर पर रेहाना को प्रसव पीड़ा हो रही है। सूचना पाकर यूपी 32 ई जी 4560 इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन प्रमोद कुमार व चालक अजीत कुमार के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे।
रास्ते में कबुलिहा चौराहे के पास ही प्रसूता को प्रसव पीड़ा गंभीर होने लगी, इस स्थिति में टेक्नीशियन प्रमोद कुमार एवं परिवारजनों की मदद से सुरक्षित प्रसव कराया, जच्चा बच्चा स्वस्थ पाकर परिजनों ने आभार व्यक्त किया तथा जिला प्रभारी अरविंद कुमार गौतम व प्रोग्राम मैनेजर प्रवीण दिवेदी द्वारा इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की गई।