उसकाबाजार : उसका में आरएसएस का बौद्धिक कार्यक्रम व पथ संचलन हुआ
दैनिक बुद्ध का संदेश
उसकाबाजार,सिद्धार्थनगर। कस्बा के जूनियर हाई स्कूल उसका बाजार के परिसर में रविवार को आरएसएस द्वारा बौद्धिक कार्यक्रम एवं पथ संचलन सम्पन्न हुआ। विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश ने बौद्धिक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि चैत्र प्रतिपदा के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में संघ का पथ संचलन कार्यक्रम चल रहा है।
इसीक्रम में उसका कस्बा में भी कार्यक्रम हो रहा है। लोगों में अपनी प्राचीन सभ्यता हिंदू नववर्ष को चढ़ बढ़ कर मनाने की परम्परा जोर पकड़ रही है। उन्होंने कहा कि संघ देश की आजादी में चढ़ बढ़ कर हिस्सा लिया था और वर्तमान में देश के सर्वांगीण विकास में अमूल्य योगदान दे रहा है। संघ में जाति आधारित कोई व्यवस्था नही है ,यहाँ केवल कर्म आधारित व्यवस्था है। हम सब हिन्दू है । हमे जातियों में बटना नही है। हम सब को मिलकर हिन्दू को संगठित करना है। हमारा समाज पश्चिमी देशों की संस्कृति व सभ्यता की ओर आकर्षित हो रहा है और कुछ लोग अपना भी रहे है। यह देश के लिए शुभ संकेत नही है। सभी लोग अपने सनातन संस्कृति व सभ्यता को अपनाएं , तभी स्वस्थ समाज का निर्माण होगा। इस अवसर पर सांसद जगदम्बिका पाल श्रीराम मिश्रा,बालमुकुंद, हेमंत कुमार जायसवाल, राज नरायन पाण्डेय , मुरलीधर अग्रहरि, आशीष शुक्ला, रूपेश सिंह,धनेश वर्मा,राकेश आर्या , व्यंकटेश्वर पांडेय, सत्यम पांडेय, रामसुरेश चौहान, रोहित बरनवाल, राकेश आर्या, तारकेश्वर पाण्डेय,पवन उपाध्याय, मनोज कुमार, दयाराम लोधी, रामेश्वर पांडेय, सौरभ पाण्डेय,अजीत पांडेय,हरिशंकर सिंह, सिद्धार्थ सिंह, सूरज पाण्डेय, मनीष पाण्डेय, सोमनाथ मिश्र, हरिशंकर सिंह, रणविजय सिंह, संजय, दिनेश आदि रहे।