सिद्धार्थनगर : डॉक्टर ने किया पथरी का ऑपरेशन अंदर छोड़ा पट्टी,विवाहिता की हुई मौत
दैनिक बुद्ध का संदेश
उसका बाजार सिद्धार्थनगर। मुकामी थाना क्षेत्र के गौरा गांव के निवासी तकसीम ने थाने पर तहरीर देकर कस्बा के एक प्राइवेट अस्पताल नवजीवन पर अपनी पुत्री का गलत तरीके से पथरी का आपरेशन करने का आरोप लगाया है। जिस वजह से उसकी जान चली गई। पीड़ित ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है तकसीम ने अपने पुत्री मदीना खातून (26 वर्ष )का ऑपरेशन नवजीवन अस्पताल उसका बाजार में पित्त की थैली में पथरी का ऑपरेशन कराने 11 जुलाई को लेकर गया था अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ने पथरी का ऑपरेशन किया और अंदर पट्टी छोड़ दिया 14 जुलाई को डॉक्टर घर जाने के लिये कहे और पट्टी बदलने को कहा गया।
जब कुछ दिन बीत गया तो अचानक से दर्द उठा और ऑपरेशन के स्थान पर मवाद बनना शुरू हो गया जिसके बाद अपने लड़की को शोहरतगढ स्थित असरफ मेमोरियल हॉस्पिटल ले जाया गाय तो वहा पट्टी निकाला गया तब जाके तकसीम को जानकारी हुआ और विवाहिता की मृत्यु हो गई। जिसके बाद से मौत होने की सोचना जैसे परिवार को मिलती है तो कोहराम सा मच गया ।पुलिस ने तहरीर के आधार पर शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सरोज ने कहा है कि संबंधित मामले की तहरीर मिली है जिसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। शव को पीएम में भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने पर जांच करके कार्यवाही की जाएगी।