गोरखपुर : अप्रवासी भारतीय सिंगापुर में डी2एम चौरिटी रन का किया आयोजन
डायबिटीज ऑफ सिंगापुर में डी2एम चौरिटी रन का हुआ आयोजन
दैनिक बुद्ध का संदेश
गोला,गोरखपुर। चिल्लूपार विकासखंड बड़हलगंज पोहिला गांव में जन्म लेने वाले अप्रवासी भारतीय डॉ सत्य प्रकाश तिवारी अपने निजी संस्थान डायबिटीज ऑफ सिंगापुर के द्वारा डायबिटीज रोग से जूझ रहे मरीजों के लिए डी2एम चौरिटी रन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। डायबिटीज सिंगापुर डी2एम चौरिटी रन प्रतियोगिता का आयोजन सिंगापुर के एक स्टेडियम में किया गया। जिसमें तीन हजार से अधिक प्रतिभागी पांच किमी के मार्ग पर दौड़ के साथ प्रतियोगिता में सक्रिय भाग लिया। चौरिटी रन प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि सिंगापुर के मैनपॉवर मंत्री द्वितीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री डॉ टैन सी लेंग तथा अप्रवासी भारतीय डॉ सत्य प्रकाश तिवारी सम्मिलित होकर कार्यक्रम की शुरुआत झंडी दिखाकर रवाना किया।
सिंगापुर के मैनपॉवर मंत्री डॉ टैन सी लेंग प्रतियोगिता हिस्सा ही नहीं बने बल्कि नित्य पिक्चरेस्क के साथ 5 किलोमीटर मार्ग की दौड़ में भी हिस्सा लिया। डॉ टैन सी लेंग ने कहा डायबिटीज सिंगापुर जागरूकता और समर्थन के लिए एक अग्रणी चौरिटी रन का आयोजन करने की तैयारी कर रहा है। यह संगठन डायबिटीज के प्रति शक्तिशाली प्रदर्शन भी है। डायबिटीज सिंगापुर के कार्यकारी निदेशक अप्रवासीय भारतीय डॉ सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि संगठन के पांच दशकों से डायबिटीज समुदाय के लिए समर्पित सेवा प्रदान की है। सशक्तिकरण संगठन डायबिटीज के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। डायबिटीज प्रशासन शिक्षा और समुदाय कार्यक्रम प्रदान करके उन पर प्राधिकृत करता है डी2एम चौरिटी रन केवल एक शारीरिक चुनौती ही नहीं बल्कि डायबिटीज की धाराओं को पूर्ण निर्मित करने का एक परिवर्णनात्मक सफर का प्रतीक है डॉ सत्य प्रकाश तिवारी ने डी2एम चौरिटी रन प्रतियोगिता पर जोर देते हुए कहा इस कार्यक्रम का उद्देश्य डायबिटीज से पीड़ित व्यक्ति सक्रिय और संतोष पूर्ण जीवन जी सके। इस अवसर पर वाणिज्य एवं उद्योग द्वितीय मंत्री के साथ हजारों की संख्या में प्रतिभागी सम्मिलित रहे।