सिद्धार्थनगर : रवि अग्रवाल ने शोहरतगढ़ नगरवासियों को दी 2 अदद सोलर लाइट
दैनिक बुद्ध का संदेश
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ नगर पंचायत के वार्ड नंबर 4 से सभासद प्रतिनिधि एवं समाजसेवी रवि अग्रवाल ने स्थानीय नगर पंचायत के नीबी दोहनी वार्ड में 2 अदद सोलर लाइट और लगवाया गया है। जिसको लेकर बधाइयों का तांता लगा रहा। उन्होंने सोसलमीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि लाइट जाने के बाद नीबी दोहनी में कुछ पॉइंट पर अंधेरा रहता था, अतएव पप्पू भैया आदि लोगों की मांग पर आदर्श नगर पंचायत के नीबी दोहनी में 2 अदद सोलर लगवाया गया।
एक सर्वा माई स्थान के पास (इमली पेड़) व दूसरा हेमन्त गौतम जी के घर के सामने वाले मोड़ पर लगाया गया है, ताकि राहगीरों को कोई दिक्कत न हो। विदित हो इसके पूर्व भी नगर पंचायत के सीमा विस्तारित क्षेत्र अन्तर्गत नवसृजित वार्ड नम्बर 9 शिवनगर में शिव जी के मंदिर पर सोलर लाइट लगवाया गया था। शिवमंदिर पर सोलर लाइट लगने के बाद स्थानीय लोगों ने उनके इस कदम की खूब सराहना की थी। नगर के बाबू जी अंसारी, रवि वर्मा, दीपक वर्मा पंकज यदुवंशी आदि ने बधाई दी है।