बस्ती : नगर पंचायत नगर के बकैनिया दीप में हुआ राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सायल का भव्य उद्घाटन
दैनिक बुद्ध का संदेश
बस्ती। नगर पंचायत नगर की अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने विधिवत पूजन अर्चन कर राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सायल का किया शुभारंभ अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने बताया कि नगर के नाम स्वीकृत यह अस्पताल लगभग 10 वर्ष पूर्व हर्रैया तहसील के बेलघाट में स्थांतरित हो गया था। नगर पंचायत नगर की अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर इस राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय को नगर पंचायत नगर में पत्र के माध्यम से फिर से वापस करने का अनुरोध किया था। मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव श्री अजय कुमार ओझा के निर्देश पर निदेशक होम्योपैथी उत्तर प्रदेश ने जिला होम्योपैथिक अधिकारी को तत्काल राजकीय होम्योपैथिक अस्पताल को नगर पंचायत नगर में वापस करने का आदेश दिया गया। वरिष्ठ समाजसेवी राना दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि जिला होम्योपैथिक अधिकारी डाव अशोक कुमार सिंह के तात्कालिक आदेश पर नगर पंचायत में राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर विनोद कुमार मिश्रा की तैनाती कर दी गयी है। उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी,एवं होम्योपैथिक विभाग का हार्दिक आभार।