मणिपुर/बलरामपुर : राशन-कार्ड ई-केवाईसी को कोटेदारों ने बनाया वसूली का धंधा
दैनिक बुद्ध का संदेश
मणिपुर/बलरामपुर। सरकार के द्वारा चलाए जा रहे मुक्त राशन वितरण को गरीबों तक पहुंचाने के लिए राशन-कार्ड ई-केवाईसी का नियम लागू किया गया जिससे कि गरीबों को यह लाभ मिल सके जिसको कोटेदारों ने अब अवसर में तब्दील कर दिया है और राशन-कार्ड ई-केवाईसी के नाम पर गरीबों से प्रति राशन-कार्ड 50 रुपए शुल्क लिए जा रहा हैं जबकि राशन-कार्ड ई-केवाईसी सरकार की तरफ से निःशुल्क है। पूरा प्रकरण बलरामपुर विकासखंड हरैया सतघरवा के ग्राम पंचायत महादेव बाकी काहै जहां पर ग्रामीणों ने कोटेदार के ऊपर यह आरोप लगाया है की राशन-कार्ड ई-केवाईसी मुफ्त में कराया जाना है जबकि हमारे यहां के कोटेदार जुम्मन राशन-कार्ड ई-केवाईसी के नाम पर 50 रूपए ले रहे हैं। हम गरीबो को जो सरकार के द्वारा 5 किलो मुफ्त राशन दिया जा रहा है उसी के सहारे अपना दिन गुजारते हैं तो कोटेदार को 50 रूपए हम लोग कैसे दे पाएंगे। जब मीडिया ने पक्ष जाना चाहा तो कोटेदार ने बताया कि हमारे गाँव कई दिनों से लाइट नही आती है में जगनेटर चला कर के वाई सी किया है लोगों ने अपने खुशी से हमको 50 रुपये दिया है।