बलरामपुर : सांसद ने किया प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का शिलान्यास
दैनिक बुद्ध का संदेश
तुलसीपुर/बलरामपुर। लोकसभा क्षेत्र श्रावस्ती के सांसद चौधरी राम शिरोमणि वर्मा ने गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र श्रावस्ती पहुंचकर चौबेडीह मार्ग का प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत अपने कर कमलों से शिलान्यास किया। सांसद श्रावस्ती ने कहा कि श्रावस्ती जनपद काफी पिछड़ा जनपद है यहां की सड़कें जो गांव को जोड़ती है काफी बदहाल है इसको देखते हुए श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र में 22 सड़के प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत स्वीकृत कराई गई है जिसका शिलान्यास मेरे द्वारा संबंधित विधायक की उपस्थिति में किया जा रहा है।
1 वर्ष के भीतर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चयनित सड़कों का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा और 5 साल की अवधि मरम्मत के लिए निर्धारित की गई है संबंधित कार्यदाई संस्थाओं को निर्देशित किया गया है फिर सड़कों का निर्माण गुणवत्ता पूर्ण ढंग से कराएं इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी गौरतलब है कि लोकसभा क्षेत्र के सांसद चौधरी राम शिरोमणि वर्मा द्वारा लोकसभा के श्रावस्ती में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों के शिलान्यास प्राथमिकता के आधार पर किए जाने से जनता में खुशी की लहर दौड़ गई है इसके साथ-साथ सांसद वर्मा ने श्रावस्ती और बलरामपुर जनपद के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का भी भ्रमण कर सभी बाढ़ पीड़ितों को एवं खरीफ फसलों का मुआवजा के साथ किसान भाइयों को मुहैया कराए जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान सांसद प्रतिनिधि डॉ सुनील चौधरी मनीष महान कृष्णा पटेल वरिष्ठ प्रवक्ता लालजी वर्मा सहित तमाम ग्राम पंचायत प्रतिनिधि क्षेत्र पंचायत सदस्य जिला पंचायत सदस्य एवं भारी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामवासी मौजूद रहे।