बलरामपुर : ई रिक्शा चालकों से अवैध वसूली तत्काल प्रभाव से बंद हो अन्यथा होगा व्यापक आंदोलन -घनश्याम मिश्र
दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। जनपद एक तरफ पहले से ही बेरोजगारी भ्रष्टाचार महंगाई का दंस झेल रहा था नगर क्षेत्र के अधिकांश नौजवान बाहर न जाना पड़े इसीलिए कर्ज आदि लेकर ई रिक्शा जैसे संसाधनों के द्वारा अपनी जीविका चल रहे थे इस बीच बड़ी संख्या में ई रिक्शा नगर क्षेत्र में बढ़ भी गए पर उनकी जो मूल समस्याएं थी उस पर नगर पालिका प्रशासन की नजर नहीं गई इसके विपरीत नगर पालिका ने ई-रिक्शा चालकों पर जार्जिया कर की तरफ एकतरफा फरमान जारी कर वसूली शुरू कर दी जिसको लेकर बलरामपुर विकास मंच ने जिला अधिकारी बलरामपुर को एक ज्ञापन सैकड़ो साथियों के साथ देकर ई रिक्शा वसूली को तत्काल प्रभाव से रुकवाने की मांग की है कलेक्ट्रेट पर ज्ञापन देते समय कमरेट सतीश श्रीवास्तव ने कहा कि अगर शीघ्र ही मामले में ई रिक्शा चालकों से वसूली पर रोक नहीं
लगाया गया तो हम अहिंसा का आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे उक्त अवसर पर अधिवक्ता लड्डू तिवारी ने कहा कि ई रिक्शा चालक साथियों को संगठित करते एक मजबूत संगठन खड़ा किया जाएगा जिसमें अगर किसी साथी का कही उत्पीड़न होता है तो हम उनके साथ खड़े रहेंगे उक्त अवसर पर राजीव मिश्रा एडवोकेट प्रशांत शुक्ला पत्रकार विनोद मिश्रा पत्रकार धर्मेंद्र पांडे आम आदमी पार्टी लालजी लहरी डॉ मायाराम विमल कुमार मिश्रा गणेश यादव नंदकुमार राजेंद्र चौहान दिनेश चौधरी राहुल यादव मोहम्मद जमील सुरेश बृजेश चौहान सहित बड़ी संख्या में ई रिक्शा ऑटो चालक मौजूद रहे।