गोरखपुर : पूर्व विधायक डा अच्युतानंद तिवारी के अंतिम दर्शन के लिए जगह-जगह उमड़ी भीड़
दैनिक बुद्ध का सन्देश
गोला/गोरखपुर। गोला क्षेत्र के जननायक जन जन के हृदय में बसने वाले हृदय प्रिय पूर्व विधायक मशहुर चिकित्सक डा अच्युतानंद तिवारी की मौत की खबर सुन स्तब्ध रह गये। जैसे ही लोगों को पता चला कि उनके हृदय प्रिय डाक्टर साहब का शव गोरखपुर से गोला उनके पैतृक गांव आ रहा है। यह सुन क्षेत्र के लोग अपने चहेते डाक्टर के अंतिम दर्शन के लिए जानीपुर, डाड़ी बाजार, डड़वापार चौराहा, पटौहां, पड़ौली अपने अश्रुपुरित नेत्रों से उनके अंतिम दर्शन के लिए खड़ा हो कर इंतजार कर रहे थे।
जैसे ही गोरखपुर से डड़वापार चौराहे पर उनका काफिला पहुचा तो उनके अंतिम दर्शन के लिए भिड़ उमड़ पड़ी। डड़वापार चौराहे पर बरिष्ठ सपा नेता शशिकांत दुबे, कृष्ण कुमार दुबे, अरुण कुमार दुबे, अनिरुद्ध कुमार दुबे, राज कुमार मिश्र, रामदरश मिश्र, बेनीमाधव मिश्र, विजय सिंह, जय हरि ओम् यादव, अमरजीत यादव, पुरुषोत्तम यादव, महेश सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने फुलमाला चढ़ा कर उनको अंतिम विदाई दी।