भनवापुर : भनवापुर में आयोजित हुई संचारी रोग नियंत्रण अभियान की बैठक, जुटे शिक्षक
अधीक्षक ने संचारी रोग से निपटने के लिए अध्यापकों को बताया तरीका
दैनिक बुद्ध का सन्देश
भनवापुर। विकासखंड भनवापुर सभागार में संचारी रोग नियंत्रण माह के सफल संचालन हेतु खंड शिक्षा अधिकारी बीपी मिश्रा की अध्यक्षता में प्राथमिक विद्यालय एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के नोडल अध्यापकों के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान अधीक्षक डा. शैलेंद्र मणि ओझा तथा बीएमसी सूर्यदेव सिंह के द्वारा बताया गया कि संचारी रोग नियंत्रण का आयोजन माह 1 जुलाई से 31 जुलाई तक किया जाएगा तथा विद्यालय से संबंधित प्रशिक्षित नोडल अध्यापक के द्वारा स्कूल प्रबंधन समिति एवं अभिभावकों के साथ बैठक के माध्यम से दिमागी बुखार, अन्य वेक्टर जनित रोग तथा जल जनित रोग पर संवेदीकरण किया जाएगा।
नोडल अध्यापक के द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, क्विज प्रतिस्पर्धा, निबंध लेखन आदि के माध्यम से छात्रों एवं अभिभावकों को बीमारी से बचाव, पर्यावरण स्वच्छता, व्यक्तिगत स्वच्छता, हाथ धोने की विधि, शौचालय के इस्तेमाल एवं शुद्ध पेयजल आदि के विषय में जागरूक किया जाएगा। खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा नोडल अध्यापक को नियमानुसार कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया। इस दौरान राम प्रकाश मिश्रा, अरुण कुमार चतुर्वेदी, आबिद रिजवी,आशीष आदि शिक्षक उपस्थित रहे।